HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: कपकोट को साफ—सु​थरा बनाने पर बनी सह​मति

Bageshwar News: कपकोट को साफ—सु​थरा बनाने पर बनी सह​मति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पंचायत कपकोट में नगर पंचायत व व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक में कपकोट को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए पॉलिथीन, प्लास्टिक व थर्माकोल का उपयोग बन्द करने पर सहमति जताई गई। उन्होंने नगर की नियमित सफाई में भी सहयोग करने की आह्वान किया।

नगर पंचायत कपकोट के अध्यक्ष गोविंद बिंष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपकोट नगर पंचायत की बेहतर सफाई व स्वच्छता पर चर्चा की। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिंष्ट ने कहा कि कपकोट क्षेत्र के पिंडारी, सुन्दरढूंगा खाती, फुरकिया, सरमूल, शिखर आदि पर्यटन स्थल है। जहां प्रतिवर्ष हजारों देशी विदेशी पर्यटक आते है। लेकिन उन्हें काफी समस्याओं से दो—चार होना पड़ता है। कपकोट इन पर्यटक स्थलों का प्रवेश द्वार है। जिसकी स्वच्छता व साफ सफाई हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी व्यापारियों से पॉलीथिन व पॉलीथिन से प्लास्टिक थैलियों पर समान बेचने व उसके खरीद पर तत्काल रोक लगाने में सहयोग देने को कहा। जिस पर व्यापारियों ने पॉलीथिन एवं प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करने का आश्वासन देते हुए नगर पंचायत की नियमित सफाई करने की मांग की।

उन्होंने नगर के विभिन्न चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की भी मांग की। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि नगर विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर व्यापारी बन्धु पॉलीथिन का प्रयोग पूर्व रूप से बन्द कर दे तो आधी गंदगी स्वतः समाप्त हो जाएगी। इस दौरान सचिव व्यापार संघ कृष्णा ऐठानी,भगवत ऐठानी, राजेश मेहता, कविंद्र मेहता, सन्नी शर्मा, सुन्दर कोरंगा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments