Bageshwar News: सत्ता में आते ही प्राधिकरण व महायोजना से मुक्ति दिलाएगी कांग्रेस—जरिता, कांग्रेस की उत्तराखंड चुनाव मीडिया प्रभारी की प्रेसवार्ता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड चुनाव मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही बागेश्वर जिला…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड चुनाव मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही बागेश्वर जिला विकास प्राधिकरण एवं वर्ष 2031 तक थोपी गयी महायोजना के अभिशाप से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सबको साथ लेकर कार्य करेंगे।

स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जनता रोजगार, महंगाई बेरोजगारी, की समस्या से जूझ रही है। लेकिन भाजपा आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। क्योंकि राज्य लगातार कर्ज के बोझ से दबे जा रही है। लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान ना देकर देश की परिसम्पत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में बुनियादी विकास की नींव रखी। उसके विपरीत भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने का काम किया। 4 साल में राज्य को 3 नए मुख्यमंत्री तो मिले लेकिन 3 बड़ी परियोजना देखने को नही मिली।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाना विपक्ष का काम है। लेकिन जो सरकार के खिलाफ आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद राज्य की जनता की भावनाओ के अनुरूप भू-कानून लागू करेगी, जबकि राज्य में थोपे गए विकास प्राधिकरण एवं महायोजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा वार जनभावनाओं के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला व महिला चिकित्सालय पृथक पृथक बनाये जाएंगे, टेलीमेडिसिन व एयर एम्बुलेंस से प्रत्येक विधानसभा को जोड़ा जाएगा, एक्स आर्मी व पैरामिलिट्री के लिए अलग चिकित्सालय, के साथ जनपद खनन प्रभावित क्षेत्र में जिसके लिए जनपद के पॉलिटेक्निक कालेजों में माइनिंग ट्रेड की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक जिले एक पहचान योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में भाजपा के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकालकर जनता की समस्याओं को उठाने का कार्य करेगी।

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी हरीश ऐठानी, प्रदेश प्रवक्ता महिला कांग्रेस बीना जोशी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, महिला जिलाध्यक्ष गीता रावल, नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, प्रदेश सचिव बालकृष्ण, रंजीत दास, किशन कठायत, सज्जन लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *