अल्मोड़ा न्यूज: प्राधिकरण के खिलाफ 20 अक्टूबर को पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में धरना देंगे कांग्रेसजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कांग्रेसजन 20 अक्टूबर को पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर स्थानीय चौहानपाटा गांधी पार्क में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना देंगें।
यहां जारी एक बयान में पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के कारण जनता बेहद परेशान है तथा लोगों को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था, जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है, लेकिन फिर भी सरकार इसे समाप्त नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता इस प्राधिकरण से बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि वे जनहित में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आगामी मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से गांधी पार्क अल्मोडा़ में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देंगे।