अल्मोड़ा/बागेश्वरः पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद

👉 जीवन व संघर्ष पर डाला प्रकाश, श्रद्धांजलि अर्पित की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि कार्यक्रम आज कांग्रेस कार्यालयों में आयोजित किया…

पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद

👉 जीवन व संघर्ष पर डाला प्रकाश, श्रद्धांजलि अर्पित की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि कार्यक्रम आज कांग्रेस कार्यालयों में आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी में उनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

अल्मोड़ाः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि के अवसर पर यहां कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी की। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश में अहम् योगदान को याद करते हुए पुष्पांजिल अर्पित की। उन्होंने गांधी जी के जीवन व संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन, सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, स्वराज व नमक सत्याग्रह, दलित आन्दोलन आदि आंदोलन चलाए। इसी के परिणामस्वरूप भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या होने से देश की अपूरणीय क्षति हुई। युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित सतवाल समेत पवन गैड़ा, भानु सिंह बिष्ट, परितोष जोशी, रोहित रौतेला, रोहन कुमार, दानिश खान, अभिषेक तिवारी आदि ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

बागेश्वरः जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज पार्टी कार्यालय में शहीद दिवस के रूप में मनाई। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में गांधी द्वारा निभाई गई भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अहिंसा के पुजारी ने आंदोलनों को नई दिशा दी और देश आजाद कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, कवि जोशी, रमेश भंडारी, प्रकाश बाछमी, दान सिंह टंगड़िया, लोकमणि पाठक, गोपा धपोला, ललित गिरी, सुंदर लाल, दिव्यांशु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *