अल्मोड़ा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने से गुस्साए कांग्रेसजनों ने अल्मोड़ा में पार्टी कार्यालय में विरोध में उपवास किया। वहीं पूर्व विधायक मनोज तिवारी एवम् नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने आवास पर ही उपवास कार्यक्रम रखा। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस इन मुकदमों से डरकर चुप बैठने वाली नहीं है, बल्कि जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।
पार्टी जिला कार्यालय में उपवास के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि द्वेष भावना से ग्रसित होकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य कांग्रेसजनों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान, खेतीहर, मजदूर व आम जनता बेरोजगारी व महंगाई की मार झेल रही है। भाजपा सरकार महंगाई का बोझ बढ़ाते जा रही है और बार-बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर रही-सही कसर भी पूरी कर दी है। ऐसे में कांग्रेस जनता की आवाज उठाकर सरकार को चेताने का काम कर रही है, तो द्वेष भावना से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मगर कांग्रेस घबराने वाली नहीं है बल्कि डटकर जनविरोधी निर्णयों का विरोध करेगी।
इस उपवास कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, प्रदेश ध्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल, मनोज पवार, ललित सतवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा: कांग्रेसजनों ने रखा उपवास, पार्टीजनों पर मुकदमों का विरोध
अल्मोड़ा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने से गुस्साए कांग्रेसजनों ने अल्मोड़ा में पार्टी कार्यालय में विरोध में उपवास किया। वहीं पूर्व विधायक…