अल्मोड़ा: विधायक के साथ कांग्रेसजनों का लोनिवि दफ्तर पर जमावड़ा, तीखे तेवर दिखाए

✍️ पत्राचार के बावजूद सड़कों की दुर्दशा को लेकर बिफरे मनोज तिवारी ✍️ अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन के बाद बन सकी बात सीएनई रिपोर्टर,…

विधायक के साथ कांग्रेसजनों का लोनिवि दफ्तर पर जमावड़ा, तीखे तेवर दिखाए



✍️ पत्राचार के बावजूद सड़कों की दुर्दशा को लेकर बिफरे मनोज तिवारी
✍️ अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन के बाद बन सकी बात

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां विधायक मनोज​ तिवारी के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों का चौघानपाटा स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर जमावड़ा लग गया। जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीखे तेवर दिखाए और वहीं धरने पर बैठकर सभा की। मामला यह था कि काफी समय से विधायक मनोज तिवारी द्वारा नगर की गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए कहा जा रहा था, मगर अब तक कोई कदम नहीं उठने से खफा होकर ​विधायक पूर्व चेतावनी के मुताबिक आज बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ लोनिवि दफ्तर धमक गए। बाद में अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन देना पड़ा। तब बात बनी।


उल्लेखनीय है कि हाल में विधायक मनोज तिवारी ने लोनिवि से पत्राचार कर नगर के सड़कों की दुर्दशा से अवगत कराया था और जल्द सड़कों के गड्ढे/पैच भरने को कहा था। इसी सिललिसे में पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन लोनिवि निर्माण खंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अनसुनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना व सभा की। इस दौरान विधायक ने कहा कि उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों की दशा सुधारने के संबंध में सरकार से लगातार पत्राचार किया गया और विभाग को भी पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में विभाग भी अल्मोड़ा विधानसभा की उपेक्षा कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।

उन्होंने कहा यहां लोनिवि के निर्माण खण्ड व प्रांतीय खण्ड के अधीन सड़कों में जगह—जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। कहीं दीवारें गिरी हैं, तो कहीं कलमट टूटे हैं, लेकिन ध्यान खींचने के बाद भी विभाग गौर नहीं फरमा रहा। उन्होंने सड़कों के गड्ढों को भरने के साथ ही टूटफूट ठीक करने की मांग की और मोटरमार्गों के कार्य को समय पर पूरा करने को कहा। विधायक व कांग्रेसजनों के तीखे तेवर देख अधिशासी अभियन्ता ने धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने लिखित आश्वासन दिया। जिसके अनुसार 27 सितंबर से नगर क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों को भरने को पाटने का काम शुरु होगा और 31 अक्टूबर तक सड़कों पैचलैस कर दिया जाएगा। तब जाकर मामला शांत हुआ और धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

धरना—प्रदर्शन में विधायक मनोज तिवारी के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र बाराकोटी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डे, नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविन्द रौतेला, प्रदेश सचिव लता तिवारी, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, मनोज सनवाल, दिनेश रावत, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक कुमार, गीता मेहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, राधा बिष्ट समेत दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *