हल्द्वानी। रेलवे द्वारा दिए गए नईबस्ती, गफ़ूर बस्ती, वनभूलपुरा आदि क्षेत्रों में रिहाएशि बस्ती को तोड़ने के लिए दिनांक 9 जनवरी के नोटिस में आज दीपक बल्यूटिया ने फिर से अहम भूमिका अदा करते हुए मो. शरीफ़ व राशिद मिकरानी के नोटिसों को जिला न्यायालय में चुनौती में सहयोग किया। मो. शरीफ़ व राशिद मिकरानी की याचिका पर जिला न्यायालय द्वारा रेलवे को नोटिस जारी किए गए तथा दोनों ही याचिकाओं को मो. एहसान की याचिका के साथ क्लब कर दिया गया जिसमें अगली सुनवाई 25 फ़रवरी को है। पूर्व में भी कोंग्रेस प्रवक्ता द्वारा आगे आकर मो. एहसान के नोटिस को जिला न्यायालय में चुनौती दी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिला न्यायालय ने उक्त नोटिस में 2 फ़रवरी तक स्टे दे दिया था। जिसे आज पुनः 25 फ़रवरी अगली सुनवाई तक बढ़ा दिया गया है।
हल्द्वानी न्यूज : ग़रीबों की मदद को आगे आए कांग्रेस प्रवक्ता बल्यूटिया
हल्द्वानी। रेलवे द्वारा दिए गए नईबस्ती, गफ़ूर बस्ती, वनभूलपुरा आदि क्षेत्रों में रिहाएशि बस्ती को तोड़ने के लिए दिनांक 9 जनवरी के नोटिस में आज…