नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं और वह फिलहाल किसी से नहीं मिल रही हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही है। इसी बीच उन्हें हल्का बुखार आया तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में आठ जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का नोटिस मिला है और वह नोटिस का पालन करते हुए ईडी के सामने पेश होंगी। उन्होंने बताया कि गांधी के स्वास्थ्य को लेकर बराबर जानकारी दी जाएगी।