हल्द्वानी ब्रेकिंग : कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस ने छीना सीएम का पुतला, धक्का मुक्की, छीना झपटी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 2 दिन के हल्द्वानी के दौरे को लेकर कांग्रेस के विरोध को पुलिस ने अपनी ही शैली में निपटा दिया। हल्द्वानी के बुध पार्क में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने बलपूर्वक उनसे मुख्यमंत्री का पुतला छीन लिया, इस दौरान पुलिस की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई, कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास को लेकर हर तरफ नाकाम नजर आ रहे हैं, लेकिन जब भी विपक्ष मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करता है तो मुख्यमंत्री पुलिस को हथियार बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि हल्द्वानी में आईएसबीटी, स्टेडियम, चिड़ियाघर और रिंग रोड जैसी घोषणाओं को करने के बाद इन योजनाओं पर काम आज तक आगे नहीं बढ़ पाया है जो राज्य सरकार की नाकामी है, हालांकि जिस स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे थे वह स्थान प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन के लिए निर्धारित किया गया है, पुलिस ने विपक्ष के हाथों से पुतला क्यों छीना इस पर पुलिस कोई साफ़ जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने कहा की आला अधिकारियों से जिस तरह के दिशा निर्देश मिले हैं वह अपनी कार्यवाही कर रहे हैं।