हल्द्वानी। हरिद्वार में नाबालिग बच्ची के साथ हुई रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में कांग्रेस लगातार सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मुखर हो चुकी है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं, काठगोदाम में भी युवक की हत्या हो गई लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों से बहुत दूर है, पुलिस पूरी तरीके से कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है राज्य के अंदर त्रिवेंद्र सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सारे वादे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं।
हल्द्वानी न्यूज : कांग्रेस ने बढते अपराधों पर फूंका सरकार का पुतला
हल्द्वानी। हरिद्वार में नाबालिग बच्ची के साथ हुई रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में कांग्रेस लगातार सदन से लेकर सड़क तक सरकार…