जेवर-नकदी, रिवॉल्वर लूटने के बाद कार लेकर हुए फरार
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व होटल कारोबारी कुलबीर के आवास पर पड़ी डकैती
सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह दिनदहाड़े हुई एक बड़ी आपराधिक वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
तीन हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस नेता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी के घर पर धावा बोलकर नकदी, जेवरात और लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली। बदमाश न सिर्फ जेवर और नकदी ले गए बल्कि कारोबारी की कार भी लेकर फरार हो गए।
मामला मंगलवार 26 अगस्त सुबह करीब 10:30 बजे का है। होटल कारोबारी कुलबीर चौधरी रोजाना की तरह अपने घर के सामने स्थित पार्क में टहल रहे थे। इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी तीन हथियारबंद बदमाश अचानक घर में घुस आए।
बेटी को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक
बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया और कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने पूरे घर की तलाशी ली और वहां से लगभग 2200 रुपए नकद, लाखों के जेवरात और कारोबारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली।
कार भी लेकर भागे बदमाश
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कारोबारी की कार लेकर मौके से फरार हो गए। बाद में वह कार हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर लावारिस हालत में मिली।
घटना की सूचना से मचा हड़कंप
वारदात की जानकारी मिलते ही होटल कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोर्स पहुंची। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और बदमाशों की तलाश तेजी से की जा रही है। उन्होंने कहा कि “बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।”
इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, कारोबारी परिवार अभी भी दहशत में है।
दरअसल, हरिद्वार का यह मामला सिर्फ एक लूट नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर गहरी चोट है। पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं क्योंकि दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों का घर में घुसना और परिवार को बंधक बनाना आम लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करता है।

