NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा समेत प्रदेश भर से कोरोना संकट टालने के लिए गोल्ज्यू दरबार पहुंचे कांग्रेसी नेता, की पूजा-अर्चना, रखा उपवास
हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष इन्द्र सिंह बिष्ट सहित आज पांच कांग्रेस के नेताओ ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश एवं उत्तराखंड प्रदेश के सभी आमजन के स्वास्थ्य लाभ के लिए घोड़ाखाल में गोलज्यू भगवान मंदिर में पूजा अर्चना की। सभी नेताओं ने उपवास भी रखा। इन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को कोरोना संकट से निजात दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। श्री गोलज्यू मंदिर पूजा अर्चना के लिए बिष्ट के अलावा,पूर्व ग्राम प्रधान मल्ली बमौरी मुकुल बलुटिया, कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री शोभा बिष्ट, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्र दुर्गापाल व कांग्रेस के जिला महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी शामिल थे।