HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 'मनरेगा बचाओ अभियान' के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

अल्मोड़ा: ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

👉 कल से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान, 25 फरवरी तक चलेगा पहला चरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने और इसके अधिकारों में कटौती के विरोध में लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरु करने का ऐलान करते हुए 12 जनवरी यानी कल से चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। फिलहाल यह चरणबद्ध आंदोलन 25 फरवरी तक चलेगा।

रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कांग्रेस के उक्त निर्णय ​की जानकारी देते हुए ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण 12 जनवरी से चलेगा, इसके तहत जिला और महानगर मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास के साथ प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन होगा। इसके माध्यम से कांग्रेस देशभर में मनरेगा बचाओ संघर्ष की शुरुआत करेगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर चौपाल, जनसंवाद और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से कांग्रेस ग्रामीण जनता, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को मनरेगा से जुड़े उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी।

30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र सरकार से मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने, बजट बढ़ाने तथा मजदूरों को समय पर रोजगार और भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ यात्रा, 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव और 16 फरवरी से 25 फरवरी तक क्षेत्रीय समापन रैलियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी अभियान को मजबूती से जनता के बीच लेकर जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments