Almora News: 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा कांंग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कई विद्यालयों में नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के कुछ बच्चों को अनुत्तीर्ण किये जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज की है और कहा है कि कोरोना महामारी के कारण सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही। आनलाईन पढ़ाई हुई, मगर पहाड़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सही व्यवस्था नहीं होने या गरीबी के कारण एंड्राइड फोन सुविधा नहीं जोड़ पाने से अनेक छात्र छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो सकी। समस्या के बावजूद 9वीं व 11वीं कक्षा के बच्चों को फेल किया जाना अनुचित है। जब हाईस्कूल व इंटर बोर्ड में सभी छात्र—छात्राओं को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण माना जा रहा है। तो गृह परीक्षा में फेल करने का कोई औचित्य नहीं है। श्री पांडे ने शासन से मांग की है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की तरह ही सभी कक्षाओं के छात्र—छात्राओं को अगली कक्षा में भेजा जाए।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें