कंप्यूटर सिस्टम में दिक्कत; करीब 5 हजार फ्लाइट लेट, 2 दिन में नॉर्मल होंगे हालात

वॉशिंगटन| अमेरिका में बुधवार को NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते एयर ट्रैफिक ठप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4663…




वॉशिंगटन| अमेरिका में बुधवार को NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते एयर ट्रैफिक ठप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4663 फ्लाइट्स लेट हुईं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक करीब 4 घंटे की दिक्कत के बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे शुरू हो गए। एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे।

मामला कितना गंभीर था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की। बाद में मीडिया से बातचीत में बाइडेन ने कहा- फिलहाल ये कहना भी मुश्किल है कि इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। मैंने खुद इस मामले की मॉनिटरिंग की है।


ऐसी लापरवाही पहले नहीं हुई

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक FAA में मार्च से कोई परमानेंट चीफ नहीं है। पिछले हफ्ते बाइडेन ने फिलिप वॉशिंगटन को नॉमिनेट किया था। अब इसमें दिक्कत यह है कि उनके नाम को सीनेट से मंजूरी मिलनी है और सीनेट के सेशन के इंतजार में यह अपॉइंटमेंट लटका हुआ है। बहरहाल, ये तय है कि बुधवार को हुए एपिसोड के बाद बाइडेन को विपक्ष यानी रिपब्लिकन पार्टी के काफी विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ेगा।

व्हाइट हाउस ने कहा- साइबर अटैक नहीं

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से NBC न्यूज ने कहा- ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह साइबर अटैक नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

हैवी एयर ट्रैफिक वाला दिन

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक अमेरिका से बुधवार को कुल 21 हजार फ्लाइट टेकऑफ करने वाली हैं। ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं। इनके अलावा 1,840 इंटरनेशनल फ्लाइट्स US में लैंड करने वाली हैं।ये बाद में साफ हो सकेगा कि टोटल कितनी फ्लाइट कैंसिल या डिले हुईं।

2 दिन में नॉर्मल हो सकेंगे डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन्स

NBC के एविएशन एनालिस्ट कैप्टन जॉन कॉक्स ने कहा- इस मामले ने कई कड़वे सच उजागर कर दिए हैं। हमें अब भी कई सुधार करने की जरूरत है। मेरे हिसाब से डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन गुरुवार रात या शुक्रवार तक ही नॉर्मल हो पाएंगे। मान लीजिए अगर कोई एयरक्राफ्ट न्यूयॉर्क में फंसा है और उसे 4 घंटे बाद लॉस एंजिलिस पहुंचना है तो इसमें कई घंटे की देरी होगी। जाहिर है इससे पूरा फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ होगा। हमें अब पूरे सिस्टम का एनालिसिस करना होगा।

एविएशन एजेंसी ने क्या कहा

इसके पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक एडवाइजरी जारी की। कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। NBC न्यूज के मुताबिक अमेरिकी वक्त के अनुसार सुबह 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। एजेंसी की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त कर रहा है। बाद में पूरे सिस्टम का एनालिसिस होगा।

NOTAM में कोड लैंग्वेज

skybrary.aero के मुताबिक NOTAM की लैंग्वेज हकीकत में मुश्किल होती है। यह कोड लैंग्वेज होती है। आमतौर पर फ्लाइट के टेकऑफ के पहले यह जानकारी पायलट्स और क्रू मेंबर से फाइनल ब्रीफिंग में शेयर की जाती है।

मान लीजिए, किसी इलाके में कुछ फ्लाइंग एक्टिविटीज चल रही हैं तो इसकी जानकारी पहले ही NOTAM के जरिए दे दी जाती है। मसलन एयर शो, पैराशूट जम्पिंग या ग्लाइडिंग इवेंट। इनकी जानकारी पहले से ही पायलट्स और क्रू को हो जाती है।

इसके अलावा अगर कोई रन-वे या टैक्सी-वे बंद है। रेडियो नेविगेशन सिस्टम में दिक्कत है, मिलिट्री एक्सरसाइज चल रही है या फिर एयरफील्ड के नजदीक कोई दूसरी दिक्कत है तो NOTAM के जरिए तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *