अल्मोड़ा: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण हो—विनीत

👉 जिलाधिकारी ने सीएम की घोषणा संबंधी कार्यों व सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा की सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज मुख्यमंत्री…

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण हो—विनीत

👉 जिलाधिकारी ने सीएम की घोषणा संबंधी कार्यों व सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, सड़कों की गड्ढा मुक्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं संज्ञान ले एवं शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता की जाए एवं उनकी समस्या का समाधान किया जाए।

मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं संबंधी कार्यों में जो आपत्तियां हैं, उनका निस्तारण कर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिन घोषणाओं में कार्य गतिमान है, उसमें कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन घोषणाओं में कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा हो, तो ऐसी घोषणाओं के विलोपन के लिए शासन से पत्राचार किया जाए। जिलाधिकारी ने सड़क संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के गड्ढा भरान में तेजी से कार्य किया जाए तथा लक्ष्य निर्धारित कर समय से कार्यों को पूर्ण किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *