🔴 हाइलाइट्स
- PWD महिला जूनियर इंजीनियर को लगातार गंदे लेटर भेज रहा है अज्ञात शख्स
- लेटर में किए गए फर्जी साइन, पति का मोबाइल नंबर भी डाला गया
- लेटर सीधे मुख्यालय को भेजा गया, बढ़ी चिंता
- महिला इंजीनियर ने कहा – “मानसिक प्रताड़ना हो रही है, परिवार को खतरा है”
- पुलिस को तहरीर देकर मांगी गहराई से जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
- पीड़िता की तैनाती बाराबंकी में, निवास लखनऊ के इंदिरा नगर में
सीएनई रिपोर्टर। लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाली और बाराबंकी में तैनात एक महिला जूनियर इंजीनियर (जेई) को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। आरोपी ने अश्लील और अपमानजनक लेटर भेजे हैं, जिनमें महिला के जाली दस्तखत और उनके पति का मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया गया है। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब एक ऐसा ही लेटर सीधे उनके विभाग के मुख्यालय भेजा गया।
पीड़िता, जिनकी तैनाती बाराबंकी में है, ने बताया कि कई बार ऐसे गंदे लेटर मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह पर इन्हें नजरअंदाज किया। लेकिन 21 जुलाई को उनके मुख्यालय पर भेजे गए लेटर ने उनकी चिंता और बढ़ा दी। इस पत्र में उनके नाम से अपमानजनक बातें लिखी गई थीं और पति का नंबर डालकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी।

जान का खतरा, परिवार भी सुरक्षित नहीं
महिला जेई ने गाज़ीपुर थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में साफ कहा है कि यह पूरी साजिश उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने और सामाजिक रूप से बदनाम करने की है। उन्होंने आशंका जताई है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह या शख्स हो सकता है, जो भविष्य में उनके या परिवार के साथ कोई अनहोनी कर सकता है।
पीड़िता ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है।

