NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : चोरगलिया पुलिस का सराहनीय कार्य, गुमशुदा बुजुर्ग को किया परिवार के हवाले
हल्द्वानी। मित्रता सेवा सुरक्षा कहे जाने वाली उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है। बीते दिन चोरगलिया पुलिस को चोरगलिया बाजार में एक बुजुर्ग व्यक्ति अकेले घूमते हुए दिखाई दिए जिसके चलते चोरगलिया थाने के उप निरीक्षक राजेश जोशी व कांस्टेबल भारत भूषण द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति से पूछताछ करी गई व्यक्ति ने अपना नाम माधवानंद जोशी पुत्र गोवर्धन जोशी निवासी कमलुवागांजा थाना मुखानी, उम्र 70 वर्ष बताया, जिसके चलते पुलिस द्वारा इनके परिजनों से फोन पर संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति उनके पिता है जो 27 जनवरी को कमलुवागांजा, मुखानी घर से कहीं चले गए थे। जिनकी गुमशुदगी उन्होंने थाना मुखानी में दर्ज करा रखी थी जिस पर थाना मुखानी को सूचित कर इनके पुत्र गौरीदत्त जोशी जो थाना चोरगलिया आए इनके पुत्र के सुपुर्द किया गया।