सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के विद्यालयों पर मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि एक मई मजदूरों के नाम समर्पित दिन है। उधर, सेंट जोसेफ स्कूल नदीगांव में मजदूर दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य विजय टैलिस ने शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। उधर गरुड में जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में हिमालया ट्रस्ट में मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी चंदू नेगी ने मजबूर दिवस पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान नीरज गुरुरानी, दीक्षा तिवारी, सुरेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे।