अव्यवस्था : रा.जू.हाईस्कूल बागपाली में चार रोज बाद बन पाया मिड डे मील, टैंकर से की पानी की अस्थाई व्यवस्था, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल का जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शासन—प्रशासन की उदासीनता के चलते आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से सरकारी स्कूलों की दशा बदहाल बनी हुई है। कोरोना काल में लंबे समय तक बंद पड़े विद्यालयों को तो खोल दिया गया, लेकिन ठप पड़ी व्यवस्थाओं को सुचारू करने की जहमत ही नही उठाई गई।
यहां बात हो रही है राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागापली की। जहां सरकारी आदेश पर 8 फरवरी से स्कूल तो खुल गया, लेकिन पानी के अभाव में चार दिन तक मिड डे मील ही नही बन पाया। न तो यहां रसोईघर में पानी था और ना ही शौचालय में। इस विषय की जब सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल को जानकारी लगी तो उन्होंने पानी को लेकर प्रशासन पर दबाव कायम करने के लिए पुरजोर ढंग से मांग उठाई और एक दिन के उपवास पर भी बैठ गये। अलबत्ता आज तमाम अभिभावकों के दबाव को देखते हुए यहां टैंकर के माध्यम से पानी भिजवाया गया और व्यवस्थाएं सुचारू हुई तो मिड डे मील बन पाया। दरअसल, पूरी कहानी यह है कि कोरोना महामारी के चलते लंबे अवकाश उपरांत शासन के आदेशानुसार 08 फरवरी से प्रदेश के कक्षा 6 से 8 तक के समस्त विद्यालय खोले गए। इसी आदेश के तहत 8 फरवरी से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागापली को भी खोला गया, किन्तु विद्यालय में पानी नही था। जिसका कारण यह था कि आस—पास की पेयजल लाइन बाधित हो चुकी हैं। जिस कारण विद्यालय में 4 दिन तक मिड डे मील नही बन पाया। जिसकी सूचना एसएमसी द्वारा समय पर विभाग व प्रशासन को भी दे दी गयी थी। यह सूचना जब अभिभावकों ने सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल को दी तो उन्होंने विद्यालय व गांव का भ्रमण किया। विद्यालय में आज तक पानी का संयोजन न होने व विद्यालय में मिड डे मील व शौचालय हेतु पानी की सख्त आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने प्रशासन को अतिशीघ्र पानी उपलब्ध कराने की मांग ही नही बल्कि एक दिन का उपवास भी रखा। सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गोपाल के अथक प्रयासों से विद्यालय में जिला प्रशासन ने टैंकर भिजवाकर पानी की व्यवस्था की। तब जाकर विद्यालय में मिड डे मील बन पाया। विद्यालय में पानी की व्यवस्था होने पर एसएमसी अध्यक्ष राजन राम, ग्राम प्रधान गीता देवी, सदस्य दीपा देवी, पुष्पा देवी, जगदीश राम आदि अभिभावकों ने हर्ष जताया है तथा विद्यालय में पानी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग भी की है। एसएमसी अध्यक्ष राजन राम ने कहा कि ऐसा नही होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।