
हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गूल में अज्ञात नवजात शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शव को कब्जे में लेकर 24 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मंडी चौकी प्रभारी एसआई गुलाब सिंह कम्बोज ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे हैड़ागज्जर इलाके में खेत पर काम कर रहे कुछ लोगों को पास की गूल में बहता भ्रूण दिखाई दिया था। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस भ्रूण को मॉर्चरी में रखवा दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है। साथ ही घटनास्थल की तरफ जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।