सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा पहुंचने के बाद हवालबाग में लगे आजीविका महोत्सव के तमाम स्टॉलों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिले के तमाम क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये स्टालों को देखा तथा यहां सजे तमाम लोकल उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली।
सीएम इस कार्यक्रम के बादमुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद व महिला संगठनों व स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे। शाम को सर्किट हाउस में वह व्यापार मंडल व इसके बाद बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद, सुझाव लेंगे। देर शाम मल्ला महल पुराना कलक्ट्रेट में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।