सराहनीय : राज्य मंत्री पिलख्वाल की पहल पर सीएम ने एडम्स बालिका इण्टर कॉलेज के लिए स्वीकृत किए 02 करोड़

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राज्यमंत्री व उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल की मांग पर मुख्यमंत्री ने एडम्स बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा विद्यालय के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राज्यमंत्री व उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल की मांग पर मुख्यमंत्री ने एडम्स बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा विद्यालय के रखरखाव व सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रूपये स्वीकृत करने की घोषणा कर दी है।
गत दिवस पिलख्वाल ने सीएम को इस विषय में पत्र लिखकर यह मांग की थी। जिसमें कहा गया था कि अल्मोड़ा में अल्प संख्यक संस्था द्वारा एडम्स बालिका इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा का संचालन किय जाता है। जो कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित है, जिसमें प्राथमिक स्तर में 80 छात्र-छात्रायें अध्यनरत हैं। साथ ही कक्षा-06 से कक्षा-12 तक 480 बालिकाएं अध्यनरत हैं तथा 28 अध्यापिकायें कार्यरत हैं। विद्यालय में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर शौचालय की कमी तथा भवनों का रंग-रोगन एवं खेल मैदान की चाहरदीवारी की आवश्यकता है। पिलख्वाल ने कहा कि उक्त विद्यालय हेतु लगभग 1.5 करोड़ से 2 करोड़ तक धनराशि की अवश्यकता है। पत्र में पिलख्वाल ने सीएम से निवेदन किया था कि उक्त विद्यालय में अल्पसंख्यक विकास निधि अथवा अल्पसंख्यक विकास क्षेत्र योजना के अन्तर्गत 02 करोड़ की धनराशि की घोषणा करने की वह कृपा करें। उन्होंने सीएम से स्पष्ट कहा था कि यदि वह विद्यालय के लिए धनराशि स्वीकृत करते हैं तो इससे विद्यालय से जुड़े 700 परिवारों एवं अल्पसंख्यक परिवार के लोग सदैव उनके आभारी रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *