Big Breaking : रामगढ़ व कैंची में बादल फटा, भारी मलबा आने से हल्द्वानी—अल्मोड़ा एनएच बंद, पुलिस ने रोका यातायात

यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच अंतर्गत कैंची और रामगढ़ में बादल फटने की सूचना है। जिससे जहां कई मकानों व दुकानों में मलबा और पानी घुस आया है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग भी भारी मलबा आने से बंद हो गया है।
पुलिस—प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरना पर ही सभी वाहनों को रोक दिया गया है। अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी वाहन मोना नथुवाखान होते हुए हल्द्वानी को भेजे जायेंगे।
बताया जा रहा है कि यह सड़क फिलहाल खुलने की स्थिति में नही है।
चौकी इंचार्ज खैरना आशा बिष्ट का कहना है कि हालात अभी तो ऐसे हैं कि रूट वन वे करने में ही तीन—चार घंटे लगेंगे। पाडली व कैंची में मार्ग बहुत खराब है। रूट डायवर्ट कर दिया है।

उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला