HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा में 'स्वच्छता ही सेवा' की अलख जगी, स्वच्छोत्सव का आगाज़

अल्मोड़ा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ की अलख जगी, स्वच्छोत्सव का आगाज़

👉 मेयर अजय वर्मा ने दिलाई शपथ, आगामी 2 अक्टूबर तक चलेंगे सफाई कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:
जनपद में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान का आज बुधवार को आगाज हुआ। इसका शुभारंभ सुबह हेमवतीनंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने किया। इस मौके पर मेयर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों व नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मालूम हो कि यह अभियान 17 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर, 2025 तक “स्वच्छोत्सव” की थीम के साथ जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद से लेकर विकासखंड स्तर तक विविध स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को तभी साकार किया जा सकता है, जब हम सब मिलकर एक जनांदोलन के साथ अभियान को आगे बढ़ाएं। शपथ लेने के पश्चात वृहद स्वच्छता अभियान चला। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। सफाई अभियान स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज तक तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक संचालित हुआ। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, डीपीआरओ राजेंद्र सिंह गुंज्याल, सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, हरीश कनवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments