सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर बाजार क्षेत्र में पिछले पांच महीनों से चरमराई सफाई व्यवस्था को चौकस करने का बीड़ा नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा ने उठाया है। उन्होंने दो सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियुक्त कर लिया है। जिन्होंने बाजार में सफाई का काम शुरू कर लिया है।
मंगलवार को मुख्य बाजार में पड़ा कूड़ा—करकट हटाया गया। वहीं सड़क व मार्गों के किनारे उगी घास की सफाई की गई। यहां महीनों से चरमराई सफाई व्यवस्था गुरुवार को पटरी पर लौटने दिखी। नव निर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से बाजार में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि मुख्य बाजार में सड़क किनारे की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं, उनका शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाए, ताकि दुर्घटना की आशंका टले और सड़क सुविधाजनक बन सके।