बागेश्वर: भूमि पर कब्जा करने वालों के विरोध में नगर व्यापार मंडल

डीएम को ज्ञापन दिया, बोले—मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर व्यापार मंडल लोनिवि और सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरोध में खड़ा हो गया है। व्यापार मंडल का कहना है कि जिला प्राधिकरण मानकों की अनदेखी भी की जा रही है। जिसे व्यापारी कतई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि ताकुला मोटर मार्ग पर लोनिवि के आवासीय परिसर और स्टोर की भूमि पर भवन निर्माण किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की नहर पर भी कब्जा कर दिया है। लोनिवि की चाहरदीवारी ध्वस्त कर दी गई है। पेड़ काट दिए हैं और निर्माण स्थल तक सड़क बना दी है। गोमती नदी से बनी सिंचाई नहर का अता-पता नहीं है।
नक्शा आवासीय भवन का बना है। जिसे व्यापारिक प्रतिष्ठान के रूप में विकसित किया जा रहा है। भवन निर्माण तहसील कार्यालय के पास है। सरकारी भूमि पर खुलेआम कब्जे को प्रशासन रोक पाने में नाकाम है। उन्होंने प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान हेम जोशी, पुष्कर किरमोलिया, इंदु चौधरी, राहुल साह, जगदीश कार्की, नीरज रावत आदि उपस्थित थे।