सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंडलसेरा वार्ड के नागरिकों को जीतनगर में धरना 23वें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस ने आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। सरकार से उनकी तीन सूत्रीय मांगों पर अमल करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
जन जागृति मंच के अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी ने धरने का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि 23 दिन बीत गए हैं। जिला प्रशासन की कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार वह धरना दे रहे हैं। सड़क, पुल और पानी की निकासी उनकी मुख्य मांगें हैं। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास से भी फोन पर वार्ता हुई है। लेकिन सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने के कारण वह आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भैरवनाथ टम्टा भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि जीतनगर में सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी निवास कर रहे हैं। उनकी उपेक्षा सरकार को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शहर का सबसे अधिक जनसंख्या वाला वार्ड मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलन को समर्थन देती है और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरेंगे।
इस दौरान कैलाश जोशी, नरेंद्र सिंह महेता, हयात सिंह पंचपाल, सुरेंद्र सिंह पटाकी, शंकर दत्त जोशी, भूपाल सिंह रौतेला, गोपुली देवी, पीएस रौतेला, शंकर सिंह कोरंगा, नरेंद्र जोशी, गणेश रौतेला, भगवती बनकोटी, नीलम रावत, भागुली देवी, नरेंद्र बघरी, रतन सिंह किरमोलिया, नीमा दानू, निर्मला रावत आदि मौजूद थे।