छायाकारों ने कैमरों में कैद किया अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, लैंडस्केप फोटोग्राफी वर्कशॉप

Himalaya Landscape Photography Workshop in Kausani Famous cinematographers from across the country are involved in the workshop सीएनई रिपोर्टर, कौसानी कौसानी में लेंस मेस्ट्रो ग्रुप…

Himalaya Landscape Photography Workshop in Kausani

Famous cinematographers from across the country are involved in the workshop

सीएनई रिपोर्टर, कौसानी

कौसानी में लेंस मेस्ट्रो ग्रुप और बुरांश रिसोर्ट Lens Maestro Group and Buransh Resort के तत्वावधान में 5 दिवसीय हिमालया लैंडस्केप फोटोग्राफी वर्कशॉप जारी है। यह आठवीं बुरांश लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला है, जिसमें तमाम सुप्रसिद्ध छायाकार फोटोग्राफी का व्यावहारिक ज्ञान दे रहे हैं। ये प्रदर्शनी आम जनता के लिए कल 27 फरवरी तक खुली है।

कार्यशाला के तृतीय दिवस समस्त प्रतिभागियों ने सोमेश्वर घाटी में स्थित बिजुरिया गांव की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किया। लखनऊ
के विख्यात छायाकार अनिल रिसाल, इंदौर के गुरदास दुआ, जयपुर के उमेश गोगना, नैनीताल के अनूप साह और कौसानी के थ्रीश कपूर के कुशल सानिध्य में सभी छायाकारों ने गांव के रहन—सहन और वहां की खेती—बाड़ी का अवलोकन कर वहां के खूबसूरत चित्र अपने कैमरे में कैद किए। साथ सोमेश्वर से लगा गिरीछिना घाटी की भी खूबसूरती अपने अपने कैमरे में कैद की।

अनूप साह तथा उमेश गोगना ने सभी प्रतिभागियों को सुंदर लैंडस्केप बनाने के गुर सिखाए। साथ ही अनिल रिसाल ओर गुरदास दुआ ने सभी को प्रकृति में मौजूद कलर ओर उनके बनावट को किस तरह अपने कैमरे में कैद किया जाता है, सिखाया। शाम की कार्यशाला में इंदौर के प्रसिद्ध छायाकार गुरदास दुआ द्वारा अपनी कार्यशाला में फ़ूड प्रोडक्ट को किस तरह बनाना और उसका चित्रण करना चाहिए ये सभी प्रतिभागियों को सिखाया।इसके बाद अल्मोड़ा के छायाकार चेतन कपूर का लैंडस्केप ऑफ कुमाऊं विषय मे एक स्लाईड शो किया गया। जिसमें कुमाऊं की समस्त खूबसूरती को प्रदर्शित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कौसानी के बुरांश रिसोर्ट में गत 23 फरवरी को इस 5 दिवसीय हिमालया लैंडस्केप फोटोग्राफी वर्कशॉप का उद्घाटन पदमश्री अनूप साह द्वारा किया गया था। यहां जंस्कार वैली Zanskar valley पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । प्रदर्शनी में थ्रीश कपूर, उमेश गोगना, अनील रिसाल सिंह और मुकेश श्रीवास्तव के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस 5 दीवसीय फोटो वर्कशॉप में देश के हर राज्यों से 25 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद गत 24 फरवरी को सभी प्रतिभागियों ने गरुड़ वैली का भ्रमण किया, जहां सभी प्रतिभागियों को मेंटर द्वारा उचित रोशनी में लैंडस्केप खींचने की गुर सिखाए गए। सभी 25 प्रतिभागियों ने बैजनाथ मंदिर और वहां की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही मंदिर का अवलोकन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *