रामनगर ब्रेकिंग: आबादी में आया चीतल, रेस्क्यू आपरेशन के दौरान छत से गिरा, कुछ ही देर में मौत
रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाला भरतपुरी क्षेत्र में आबादी में चले आए एक चीतल की छत से गिर कर मौत हो गई। आज कॉर्बेट पार्क के जंगल से निकलकर एक चीतल रामनगर वन प्रभाग की सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले आबादी क्षेत्र भरतपुरी में आ गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन प्रभाग रामनगर को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने भरतपुरी क्षेत्र में चीतल का रेस्क्यू शुरू किया। जिसमें चीतल आबादी क्षेत्र बने घरों की छतों में छलांगे लगाने लगा। अचानक एक छत से चीतल नीचे आ गिरा। चीतल के गिरने की सूचना पर वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। टीम चीतल को पशु चिकित्सालय ले आई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि आज हमें सूचना मिली कि एक चीतल आबादी क्षेत्र में आ गया है। मौके पर हमारी टीम उसको रेस्क्यू करने के लिए पहुंची। जहां रेस्क्यू आपरेशन के दौरान छत से गिरकर चीतल चोटिल हो गया। जिसको पशु चिकित्सालय ईलाज के लिए लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मौके पर वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे, किशोरी लाल भगवत, अर्जुन कश्यप, अर्जुन राणा आदि मौजूद रहे।