- बाल दिवस पर पुलिस परिवार के 60 बच्चों को कराया सैर—सपाटा
- डॉ. अलकनंदा आशोक की प्रेरणा और श्रीमती हेमा बिष्ट की पहल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अध्यक्ष UPWWA उत्तराखंड डॉ. अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से संस्था की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट के निर्देशन में बाल दिवस पर पुलिस परिवार के 60 बच्चों को इको पार्क व चिड़ियाघर की सैर कराई गई। पीआरओ हेमा ऐठानी के साथ सैर—सपाटे पर निकले बच्चों ने प्रकृति के बीच जमकर मौज—मस्ती व ज्ञान अर्जन किया।
दरअसल, डॉ. अलकनन्दा अशोक का यह मानना है कि बच्चों का निरंतर शारीरिक व मानसिक विकास होना चाहिए। इसके लिए बच्चों के मनोरंजन के लिए समय—समय पर विविध क्रिया कलाप कराये जाते हैं। संस्था की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट ने यह पाया कि मौजूदा दौर में अधिकांश बच्चे घरों में भी कैद होकर रह जाते हैं। उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सैर—सपाटा भी बेहद जरूरी है।
जिस पर आज बच्चों की मन की मुराद पूरी करते हुए बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को पीआओ हेमा ऐठानी द्वारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी टीम के साथ पुलिस परिवार के कुल 60 बच्चों को अल्मोड़ा के चिड़ियाघर डियर पार्क तथा सिमतोला पार्क ले जाया गया। आज का दिन देश के भावी निर्माता बच्चों के लिए समर्पित करते हुए बच्चों को एक साथ खुशनुमा माहौल में समय बिताने को मिला। चिड़ियाघर में तेंदुआ (मालती एवं टीटू), हिरन सांभर भालू आदि को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सिमतोला इको पार्क में बच्चों ने खूब झूले झूले तथा विभिन्न प्रकार के खेल खेलकर खूब मौज मस्ती की।