HomeUttarakhandAlmoraAlmora: बच्चों ने सीखी उत्पादों की गुणवत्ता जांचने की तरकीब

Almora: बच्चों ने सीखी उत्पादों की गुणवत्ता जांचने की तरकीब

  • आदर्श इंटर कालेज हवालबाग की अटल एंकरिंग लैब के मानक क्लब का कार्यक्रम
  • स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन में हाइजनबर्ग टीम की टीम प्रथम, नगद इनाम बांटा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में गठित मानक क्लब में स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन हुआ। इस कार्यक्रम में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा भारती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पादों के मानक निर्धारण की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि डा. अनुराधा ने उत्पादों की सही गुणवत्ता जांचने की तरकीब बताई। उन्होंने आईएसआई, एगमार्क, हॉल मार्किंग आदि विभिन्न मानकों के बारे में समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने बताया कि मानक क्लब के माध्यम से लोगों में उत्पादों की गुणवत्ता के प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी तथा क्लब के सदस्य समाज में मानकों की समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे। मानक क्लब के मेंटर डॉ. कपिल नयाल ने बीआईएस केयर एप की जानकारी दी तथा बताया कि इसके माध्यम से किस प्रकार से उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। ,साथ ही उन्होंने स्टैंडर्ड राइटिंग के फॉर्मेट की भी जानकारी दी।

इस मौके पर 28 विद्यार्थियों को 14 समूह में विभाजित कर मैदा विषय पर स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में हाइजनबर्ग टीम की शिवानी पांडे व सुहानी बिष्ट प्रथम, प्रो. यशपाल टीम के गौरव नेगी और वैभव साह द्वितीय, बोस ग्रुप के सिमरन कनवाल व बेनिका नेगी तृतीय रहे। प्लैंक ग्रुप के मयंक मेहता व हेम आर्या को सान्त्वना पुरुस्कार मिला। प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 1000, द्वितीय टीम को 750 व तृतीय रही टीम को 500 का पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके अलावा चतुर्थ स्थान वाली टीम को 250 रुपये सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिवानी पांडे व वैभव साह ने स्टैण्डर्ड राइटिंग के संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ कपिल नयाल, संजय पांडे , टीडी भट्ट, भावना वर्मा, बीएल यादव, निर्मल पंत, प्रदीप सलाल दिनेश चंद्र पपने, धन सिंह धोनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल, सुनीता बोरा, हिमांती, टम्टा, सुमन पाठक मोनिका जोशी, विक्रम आदि उपस्थित थे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments