लालकुआं /बिन्दुखत्ता। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती एवं पूर्व सभासद चंद्रकला खाती के पुत्र सात वर्षीय रणवीर सिंह खाती ने अपने जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी गुल्लक तोड़कर पीएम रिलीफ फंड में अंशदान भेजा है। रणवीर ने यह राशि भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को सौंपी।
उधर बिन्दुखत्ता में भाजपा कार्यकर्ता रमेश कुनियाल की कक्षा चार में पढ़ने वाली नौ वर्षीय पुत्री वंशिका कुनियाल और 11वर्षीय बेटे हर्षित कुनियाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर स्वप्रेरित होकर पीएम केयर्स फंड में अपनी गुल्लक भेंट कर दी। बच्चों ने अपनी गुल्लक भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को सौंपी। बच्चों ने संकट काल में राष्ट्रहित सर्वोपरि बताया है।