देहरादून | उत्तराखंड सरकार में मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहीं आईएएस राधा रतूड़ी को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है, दरअसल राधा रतूड़ी को 31 मार्च को रिटायर होना था, अब उनका कार्यकाल अगले 6 महीने यानी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया है। सेवा विस्तार के चलते अब 30 सितंबर तक राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनी रहेंगी।
बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने 31 जनवरी 2024 को 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को उत्तराखण्ड का मुख्य सचिव बनाया, वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव है। इससे पहले राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थीं।