रामनगर न्यूज़ : बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
रामनगर। बिजली के बढ़ते बिलों को कम करवाने व दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के निर्देश पर पीरुमदारा में नितिन कंडारी के नेतृत्व में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का पुतला फूंका गया। जिसमें गौतम मेहता, कमल सिंह, रवि, मंजू रावत, सीमा देवी, रोशनी देवी, नंदी देवी, रंजीत सिंह, सतीश आदि मौजूद रहे। वहीं मालधन में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशीराम इंटर कॉलेज से मालधन चौड़ तक रैली निकाल कर पूर्व सहकारी समिति के चेयरमैन खुशीराम व जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं सहित सभी कार्यकर्ताओं ने रामनगर पायते वाली रामलीला से जुलूस निकाला जुलूस के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में मंजू नैथानी, सुनीता रावत, नवीन नैथानी, जुल्फिकार अली, सुनीता तारा, मोहन दुर्गापाल, अर्जुन पाल, हर्षवर्धन नेगी, निर्मल पाठक, गीता भट्ट, महेंद्र कुमार, गिरीश सत्यवर्ली, गोपाल दत्त नैनवाल, भास्कर जोशी, खुर्शीद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।