सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविवार को अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। इस भ्रमण के तहत सीएम धामी जिले के सालम क्षेत्र में पहुंचकर शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी 25 अगस्त, 2024 को दोपहर साढ़े 12 बजे देहरादून से प्रस्थान कर दिन में डेढ़ बजे जैंती के धामदेवल में बने अस्थाई हैलीपैड पर पहुंचेंगे और सालम (जैंती) के अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित ‘शहीद दिवस’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 02ः35 बजे जैंती से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।