केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी; विशेष पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहा उन्होंने बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।…

केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी; विशेष पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की



देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहा उन्होंने बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की। पूजा अर्चना करने के बाद केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली।

इस दौरान बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम में श्रद्धालु भी मौजूद थे । बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। दरअसल 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बाबा केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा के धाम पहुंचकर दर्शन किए। इस साल बाबा के धाम में अब तक तकरीबन 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल के लिए प्रार्थना की। इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस साल आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *