रेलवे न्यूज़ : 28 दिसम्बर से चलेगी छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

बरेली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन 28 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05117 छपरा-मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी छपरा से 05.20 बजे प्रस्थान कर सीवान से 06.05 बजे, भाटपार रानी से 06.30 बजे, भटनी से 06.44 बजे, देवरिया सदर से 07.12 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, मसकनवा से 10.14 बजे, मनकापुर से 10.30 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, बादशाहनगर से 13.00 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15.25 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फतेहगढ़ से 17.13 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कायमगंज से 18.01 बजे, कासगंज से 19.20 बजे तथा हाथरस सिटी से 20.20 बजे छूटकर मथुरा 21.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी मथुरा से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हाथरस सिटी से 00.31 बजे, कासगंज से 01.40 बजे, कायमगंज से 02.37 बजे, फर्रूखाबाद से 03.15 बजे, फतेहगढ़ से 03.31 बजे, कन्नौज से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.20 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.40 बजे, बाराबंकी से 09.18 बजे, गोण्डा से 11.00 बजे, मनकापुर से 11.24 बजे, मसकनवा से 11.40 बजे, बस्ती से 12.25 बजे, खलीलाबाद से 12.54 बजे, गोरखपुर से 14.00 बजे, देवरिया सदर से 14.54 बजे, भटनी से 15.15 बजे, भाटपाररानी से 15.30 बजे तथा सीवान से 16.00 बजे छूटकर छपरा 17.05 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।