BageshwarUttarakhand

गरुड़ में बंटे चेक, किट, प्रमाण पत्र व पुरस्कार

एक साल नई मिशाल के तहत बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः ’एक साल नई मिशाल’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामलीला मैदान गरुड़ में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजित हुआ। जहां विभिन्न स्टाल भी लगाए गए थे, जिनके माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और कई प्रमाण पत्र बने और कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक, पोषण/स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेकों का वितरण किया गया। डेयरी विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार राज्य के सर्वागीण विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रदेश सरकार राज्य की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली ने कहा कि प्रदेश सरकार संकल्प से सिद्धि के मूल मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखंड़ को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कई उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ऐतिहासिक फैसले लेकर सपनों का उत्तराखंड बनाने का प्रयास कर रही है। डीएम अनुराधा पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अफसरों को जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इस शिविर में कुल 27 शिकायते पंजीकृत हुई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग 201 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण के साथ ही 17 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। होम्योपैथिक द्वारा 103 तथा आयुर्वेदिक द्वारा 165 का स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण किया गया। उरेडा विभाग 25 लोंगो को विभागीय जानकारी देने के साथ ही डेयरी विभाग द्वारा 10, पशुपालन 41, कृषि विभाग 11, उद्योग विभाग 15, उद्यान विभाग 10, बाल कल्याण समिति 09, समाज कल्याण विभाग 95, पुलिस विभाग 107, जिला पूर्ति 20, निर्वाचन विभाग 25 तथाजिला अग्रणी बैंक द्वारा 35 लोंगो को लाभान्वित करने के साथ ही 06 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन के चौक वितरित किए गए।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बाल विकास के 09 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण तथा बाल पोषण के तहत कि बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बैकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 02 व पीएमएफएमई में 01 को ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के 06 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। वहीं एनआरएलएम के तहत 02 स्वंय सहायता समूह रचना सीएलएफ को 8.70 लाख व प्रगति समूह भगरतोला को 67.50 लाख के ऋण चौक वितरित किए गए। डेयरी विभाग द्वारा दुग्ध क्षेत्र में उत्कृष्ण कार्य करने वाली महिला बंसती देवी को 10 हजार, सरस्वती देवी 07 हजार व अनिता देवी को 05 पांच का चौक व किट वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, महामंत्री घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा,मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती