2.50 लाख की ठगी करने वाले बंटी और बबली गोआ से गिरफ्तार, अल्मोड़ा जेल भेजा

सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर नौकरी का झांसा देकर लोगों से ढाई लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने…




सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर

नौकरी का झांसा देकर लोगों से ढाई लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। इन शातिर बंटी और बबली को गिरफ्तार करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।


पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर 2021 को डॉ. कुलदीप नौटियाल पुत्र कुशलानंद नौटियाल निवासी-135 डमता कंडी, परौला उत्तरकाशी, हाल अनामय आश्रम कौसानी ने दो आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। तहरीर में कहा गया था कि आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर लोगों के ढाई लाख रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिये और फरार हो गए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जिसके बाद कौसानी थाने में आरोपित 42 वर्षीय राकेश पी वर्मा उर्फ राकेश वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी खडपवादो कुंचेलिम बर्देज़ गोवा और 22 वर्षीय महिला मित्र निवासी इंद्रप्रस्थ विला बी विंग रूम नं 106/107 वीपी रोड जूनियर हाईस्कूल सारस्वत कालोनी डोर्निबिवली पूर्व कल्याण ठाणे महाराष्ट्र के विरुद्ध धारा 420 में मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष और साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि आरोपित छह माह के भीतर अलग-अलग ठिकाने बदल रहे थे और बहुत शातिर थे। वे अपना मोबाइल फोन भी सस्ते दाम पर बेच देते थे। दोनों आरोपितों को अरपोवा गोवा से गिरफ्तार किया। उन्हें अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपित राकेश पी वर्मा के विरुद्ध जिला नार्थ गोव के परनेम थाने में धारा 406 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, आरक्षी हरिशंकर मिश्रा, दीपा आर्य, इमरान खान, चंदन कोहली आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *