योजना के तहत एक हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त उपचार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आयुष्मान योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC धौलादेवी में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ओर से आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान से नवाजा गया है। योजना के तहत सीएचसी धौलादेवी में एक हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया।
योजना के तहत अस्पताल को 18 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। अस्पताल को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप-10 सूची में शामिल किया गया। अस्पताल को यह सम्मान मिलने से यहां तैनात बेनिफिसियरी फैसिलिटेशन एजेंसी और आयुष्मान कर्मियों के साथ पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। CHC धौलादेवी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी जोशी व डॉ. चंद्रशेखर बोरा ने CHC धौलादेवी को यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई है।
अल्मोड़ा के सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि CHC धौलादेवी में आयुष्मान योजना से मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। मरीजों को किस भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाती है। जानकारी के अनुसार अब तक कुल इस चिकित्सालय में 900 से अधिक लोग आयुष्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं।
इसी क्रम में हॉस्पिटल इंचार्ज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी जोशी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सम्मानित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अल्मोड़ा शंकर सिंह मेहरा PMAM, सूरज पांडे ने राज्य प्राधिकरण की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया।