कायाकल्प योजना 2022-2023 : पर्यावरण मैत्री वर्ग में CHC Betalghat प्रथम

✒️ समग्र वर्ग में सीएचसी गरमपानी को द्विवतीय स्थान, मिलेंगे 10 लाख सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। कायाकल्प योजना 2022-23 के तहत स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया…

chc betalghat



✒️ समग्र वर्ग में सीएचसी गरमपानी को द्विवतीय स्थान, मिलेंगे 10 लाख

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। कायाकल्प योजना 2022-23 के तहत स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया गया है। उप जिला चिकित्सालय के पर्यावरण मैत्री चिकित्सालय वर्ग में संपूर्ण उत्तराखंड में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बेतालघाट (CHC Betalghat ) को प्रथम स्थान मिला है। केंद्र को पुरस्कार स्वरूप 06 लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी।

chc garampani
chc garampani

इसके अलावा उप जिला चिकित्सालय के समग्र वर्ग में द्वितीय पुरस्कार के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गरमपानी का चयन हुआ है। पुरस्कार स्वरूप 10 लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जायेंगे। जिला चिकित्सालय वर्ग में बीडी पांडेय नैनीताल को 3 लाख का पुरस्कार मिलेगा।

उप जिला चिकत्सालय वर्ग में महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली, सुयालबाड़ी एवं कोटाबाग प्रत्येक को 01-01 लाख का पुरस्कार दियाज जायेगा। ज्ञात रहे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वर्ग में जनपद स्तर पर ही पुरस्कृत किया जाता है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुशालपुर बुक्शा ने नैनीताल जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्रमशः 2 लाख 01 लाख की धनराशि जीती है।

रहस्य बरकरार, अल्मोड़ा में आखिर गुलदार किस शख्स को उठा ले गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *