रहस्य : कौन है वह अभागा शख्स, जिसे तेंदुआ ले गया ! सर्च ऑपरेशन जारी

📌 लगातार चल रही कांबिंग, हासिल कुछ नहीं ✒️ एक ट्रैक्टर चालक के दावे के बाद से मचा है हड़कंप CNE Almora/ Leopard Attack :…

रहस्य : कौन है वह अभागा शख्स, जिसे तेंदुआ ले गया ! सर्च ऑपरेशन जारी

📌 लगातार चल रही कांबिंग, हासिल कुछ नहीं

✒️ एक ट्रैक्टर चालक के दावे के बाद से मचा है हड़कंप

CNE Almora/ Leopard Attack : यहां पांडेखोला क्षेत्र में एक सफेद कमीज व नीली पैंट पहने अज्ञात व्यक्ति को तेंदुए द्वारा उठा ले जाने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विगत चार रोज से इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। आलम यह है कि वन विभाग, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार कांबिंग कर रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ गुलदार द्वारा किसी व्यक्ति को निवाला बनाए जाने के कोई भी प्रमाण हाथ नहीं लग पाये हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में गुलदार (Leopard) का आतंक थमता नहीं दिख रहा। इसी बीच आवासीय क्षेत्र पाण्डेखोला के पास एक व्यक्ति को गुलदार द्वारा अपना भोजन बनाये जाने की चर्चा हो रही है। दरअसल, पांडेखोला क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण में कार्यरत एक व्यक्ति ने बताया कि बीते गुरुवार लोअर माल रोड में डायट के पास उसने गुलदार को एक अज्ञात व्यक्ति को घसीटकर जंगल की ओर ले जाते देखा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हो गई।

ट्रैक्टर चालक ने किया भयानक नजारा देखे जाने का दावा

प्राप्त सूचना के अनुसार सीवर लाइन निर्माण में कार्यरत ट्रैक्टर आपरेटर सतबीर सिंह ने बताया कि बीते 18 मई की सुबह करीब 9 बजे वह ट्रैक्टर से पांडेखोला से खोल्टा बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान उसे एंकात रेस्टारेंट से कुछ आगे गुलदार दिखाई दिया जो सफेद कमीज व नीली पैंट पहने एक व्यक्ति को घसीटकर जंगल की ओर ले गया। बाद में उसने कुछ लोगों को इसकी सूचना दी तो लोगों ने मामले को गंभीरता से न लेकर अफवाह बताया।

खोज अभियान में नेतागण भी हुए शामिल

जिसके बाद सतबीर सिंह ने स्थानीय निवासी त्रिलोचन जोशी को मामले की जानकारी दी। त्रिलोचन जोशी ने तत्काल इस की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। वहीँ पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा स्वयं जंगल में उतर कर गुलदार को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन अत्यंत झाड़ियां और बारिश का मौसम होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्होंने वन विभाग, एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल रुप में उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए एवं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए।

जानिए क्या कहते हैं Forest Officer

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य ने सीएनई को बताया कि किसी अंजान व्यक्ति को तेंदुवे द्वारा उठा ले जाने की सूचना विभाग को मिली। जिसके बाद से ढूंढ-खोज अभियान शुरू हो चुका है। वन विभाग के कुल 15 लोग इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम भी साथ में शामिल है। उन्होंने कहा कि लगातार कांबिंग करने के बावजूद अभी तक कुछ ऐसा नहीं देखा गया, जिससे यह साबित हो कि गुलदार किसी इंसान को ले गया हो। उन्होंने बताया कि सबसे हैरानी की बात तो यह है कि गत चार दिन से आज तक कोई मिसिंग रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं हुई है। अभियान दल ने पांडेखोला व कर्नाटकखोला का पूरा इलाका छान लिया है। एक-एक झाड़ी को भी खंखाल दिया गया है। इसके बावजूद कहीं घसीटे जाने या खून के निशान नहीं दिखे।

लोगों में यह हो रही चर्चाएं

इधर बातचीत में इलाके के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुवों का आतंक बना है। हालांकि किसी इंसान को निवाला बनाए जाने की बात पर वह पूरी तरह यकीन नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का मानना है कि यदि किसी इंसान को गुलदार उठा ले गया होता तो उसकी कोतवाली या किसी चौकी में मिसिंग सूचना जरूर होती। हालांकि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि गुलदार का निवाला बना यह व्यक्ति कोई विक्षिप्ति हो सकता है। जिसके आगे-पीछे कोई न रहा हो।

देवर ने भाभी पर किया धारदार हथियार से हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *