सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ठेकेदार द्वारा अपने मजदूर का सत्यापन कराने में लापरवाही बरतने पर उसका 5 हजार रूपये का चालन किया गया है।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पिंचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में आज शनिवार को चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर एसआई हरविन्दर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन मजदूर रखने वाले 01 ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 5,000 रुपये का नकद चालान किया गया।