AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ाः जूनियर में चंद्रा, सीनियर में तनूजा का रहा ओजस्वी भाषण

✍️ राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां नगर पालिका परिषद में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा रविवार को आयोजित स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘चहुंमुखी प्रतिभा संपन्न हेलेन केलर का महिला सशक्तिकरण में योगदान’ था। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने ओजस्वी भाषण देते हुए अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। फलस्वरूप जूनियर में चंद्रा कनवाल व सीनियर में तनूजा सिजवाली पहले स्थान पर विजेता रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्बन को-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस प्रतियोगिता में नगर के महर्षि विद्या मंदिर, शारदा पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, बीयरशिवा, जीआईसी, जीजीआईसी, स्प्रिंग डेल्स, एडम्स, विवेकानंद इण्टर कालेज, पाइनवुड, विवेकानंद बालिका इण्टर कालेज, ग्रेस जूनियर हाईस्कूल, कृष्णा विद्यापीठ, मानस पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के कुल 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और विषय पर जोशखरोस के साथ अपनी बात रखी। कई बच्चों ने अपने शानदार लहजे में विषय पर भाषण दिया।

भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में श्रीकृष्णा विद्यापीठ अल्मोड़ा की कक्षा 8 की छात्रा चन्द्रा कनवाल प्रथम, मानस पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा ट्यूलिप पंत द्वितीय व मानस पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के प्रतीक बिष्ट तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा तनुजा सिजवाली ने प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर की वंदना तिवारी द्वितीय तथा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा भूमिका भाकुनी तृतीय रही। इन विजेता प्रतिभागियों को आगामी 27 जून को हेलेन केलर जयंती पर सम्मानित किया जायेगा।

भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में पुष्पा कैड़ा, रमा भटट, भावना नेगी, सुनैयना मेहरा एवं कमल बिष्ट शामिल रहे। कार्यक्रम का परिचय तथा निर्णायकों को मूल्यांकन संबंधी निदेश डा. जेसी दुर्गापाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षत बीएस राणा तथा संचालन चन्द्रमणि भट्ट ने किया। कार्यक्रम में महेन्द्र सिह अधिकारी, संगीता जोशी, अन्जू बिष्ट, सुरेन्द्र अधिकारी, निशा बिष्ट, स्वाति तिवारी, निशा टम्टा, शुभांगी अग्रवाल, बीना ,हिमांशु शाह, चंदन नेगी, तनुज भटट, रश्मि डसीला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती