Someshwar News: चनौदा पोस्ट आफिस को दो साल से नेट सुविधा के लाले, उपभोक्ता परेशान
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत चनोदा पोस्ट आफिस में नेटवर्क सुविधा के लाले पड़े हैं। हद ये है कि पोस्ट आफिस का नेट सिस्टम को खराब हुए दो साल गुजर गए। ऐसे में उपभोक्ता बेहद परेशान हैं, उन्हें नेट संबंधी कार्यों के लिए कौसानी व सोमेश्वर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
दूरसंचार महकमे ने आज तक इस समस्या को सुलझाने की जहमत नहीं उठाई। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं धौलरा निवासी राजीव जोशी ने इस संबंध में पोस्टमास्टर से वार्ता की। उन्हें बताया गया कि पोस्ट आफिस चनोदा की नेट व्यवस्था दो वर्ष से ख़राब है। आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपनी धनराशि जमा करने के लिये कौसानी या सोमेश्वर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। श्री जोशी समेत क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने चनोदा पोस्ट आफिस की दूरसंचार व नेट व्यवस्था अविलंब दूरस्थ करने की मांग उठाई है।