ChampawatUttarakhand
चम्पावत : कल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन
चम्पावत। 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह साइकिल रैली कल 31 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे जिला पर्यटन कार्यालय से प्रारंभ होकर सील्लिंग टॉक टी गार्डन पहुंचेगी। वहां पर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली जाएगी।
जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि, इस रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एस्कॉर्ट (पायलट वैन) द्वारा मार्ग को सुरक्षित एवं बाधारहित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी जिसमें समस्त चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था रहेगी।