चंपावत | अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डेय के निर्देश पर बुजुर्ग मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया।
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत आम मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान के तहत वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया।
प्रत्येक बूथ में ऐसे शतायु मतदाताओं को स्वीप की टीम तथा संबंधित बीएलओ के द्वारा घर जाकर पूर्व के निर्वाचनों में उनकी सक्रिय भागीदारी का सम्मान करते हुए आगामी निर्वाचनों में भी शत प्रतिशत भागीदारी की अपेक्षा की।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एसएस जीना विश्वविद्यालय परिसर चंपावत में आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डेय के निर्देश एवं नोडल अधिकारी स्वीप, 55 चम्पावत विधान सभा, भारत जोशी खंड शिक्षा अधिकारी के संयोजन में प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई। संचालन स्वीप प्रभारी डॉ. एम पी जोशी ने किया।