देहरादून। केंद्र सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी एसओपी कर दी है। एसओपी में श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी अनिवार्य होगा। एम्स ऋषिकेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से केंद्रीय स्वास्थ्य सेंटर बनाया गया है। केंद्र सरकार का मानना है कि चूंकि महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है।
देखें एसओपी