NainitalUttarakhand
नैनीताल न्यूज़ : डॉ. राकेशगुप्त की 102वी जयंती मनाई
नैनीताल। डॉ. राकेशगुप्त की 102वी जयंती को उनके सुपुत्र अभयकुमार गुप्त की संयोजन में नगर के एक होटल में सादे समरोह के रूप में मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. गुप्त डीएसबी कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में सभी छात्रों और अध्यापकों के बीच में खासे मशहूर थे और सभी उनसे बेहद प्यार और उनका हृदय से सम्मान करते थे। इस मौके पर नैनीताल निवासी मशहूर महिला फोटोग्राफर विनीता यशस्वी को फोटोग्राफी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 5100 रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया। समारोह में मिथिलेश पाण्डे, अमित साह, अदिति खुराना, राज कुमार चोपड़ा आदि मौजूद रहे।